Static gk for ssc CGL exam

 ✅महत्वपूर्ण शिक्षा आयोग


1. बुड घोषणा पत्र1854

2. लार्ड मैकाले___1835

3. कोठारी आयोग1964--1966

4. हण्टर आयोग (भारतीय शिक्षा नीति)_1882

5. NCERT _1961

6. SCERT_1981

7.बेसिक शिक्षा परिषद _1972

8. राष्ट्रीय शिक्षा नीति_1986

9. जिला शिक्षा प्राथमिक संघ_1986-87

10. ऑपरेशन ब्लैक बोर्ड_1987-88

11. मिड डे मील (MDM)1995

12. स्कूल चलो अभियान_1995-96

13. सर्व शिक्षा अभियान_2000-01

14. निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा_2009

15. कस्तूरबा गांधी बालिका योजना_2004

16. राष्ट्रीय पाठ्यचर्चा रूपरेखा (NCF)_2005 (UP मैं 2011 से लागू)

17. शिक्षा अधिकार अधिनियम _2009 (लागू 1 अप्रैल 2010 )

18. इंदिरा गांधी मुक्त विश्वविद्यालय_1985 दिल्ली

19. राज्य शिक्षा संस्थान _1964 इलाहाबाद

20. सर्वपल्ली आयोग_1948Best


▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

       ☆  सितंबर के महत्त्वपूर्ण दिवस ☆

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

❤️ 𝟏 𝐒𝐞𝐩. - गुटनिरपेक्ष दिवस

💙 𝟐 𝐒𝐞𝐩. - विश्व नारियल दिवस

🧡 𝟑 𝐒𝐞𝐩. - गगनचुंबी दिवस

💛 𝟓 𝐒𝐞𝐩. - चैरिटी का अंतरर्राष्ट्रीय दिवस

💚 𝟓 𝐒𝐞𝐩. - शिक्षक दिवस

💜 𝟕 𝐒𝐞𝐩. - ब्राजील का स्वतंत्रता दिवस

🖤 𝟖 𝐒𝐞𝐩. - अंतरर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस

🧡 𝟖 𝐒𝐞𝐩. - विश्व भौतिक चिकित्सा  दिवस

💝 𝟗 𝐒𝐞𝐩. - हिमाचल दिवस

💚 𝟏𝟎 𝐒𝐞𝐩. - विश्व आत्महत्या रोकथाम

♥️ 𝟏𝟏 𝐒𝐞𝐩. - पैट्रियट दिवस

💖 𝟏𝟒 𝐒𝐞𝐩. - राष्ट्रीय हिंदी दिवस

💙 𝟏𝟓 𝐒𝐞𝐩. - अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस

💛 𝟏𝟔 𝐒𝐞𝐩. - विश्व ओजोन दिवस

❤️ 𝟏𝟕 𝐒𝐞𝐩. - विश्व रोगी सुरक्षा दिवस

💚 𝟏𝟖 𝐒𝐞𝐩. - विश्व बांस दिवस

🧡 𝟐𝟏 𝐒𝐞𝐩. - अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस

❤️ 𝟐𝟐 𝐒𝐞𝐩. -  विश्व राइनो दिवस

💜 𝟐𝟑 𝐒𝐞𝐩. - अंतर्राष्ट्रीय सिनेमा दिवस

🧡 𝟐𝟓 𝐒𝐞𝐩. - अंत्योदय दिवस

❤️ 𝟐𝟕 𝐒𝐞𝐩. - विश्व पर्यटन दिवस



✴उपकरण /यंत्र और उनके उपयोग


1 एक्सिलरोमीटर (Accelerometer):-  वाहन की चाल की वृद्धि दर को मापने का यंत्र है।

2 एक्युमुलेटर (Accumulator):-  विद्युत् ऊर्जा को संचित करने का यंत्र है।

3 एक्टिनोमीटर (Actinometer) :- सूर्य किरणों की तीव्रता का निधरिण करने वाला यंत्र है।

4 एयरोमीटर (Aerometer) :- वायु तथा गैसों के भार तथा घनत्व मापने का यंत्र है।

5 अल्टीमीटर (Altimeter) :- विमानों की ऊँचाई मापने हेतु प्रयुक्त यंत्र है।

6 अमीटर (Ammeter) :- विद्युत्-धारा को एम्पियर में मापने हेतु प्रयुक्त यंत्र है।


भारत के राष्ट्रपति के विरुद्ध महाभियोग कौन लगा सकता है ?

(a) संसद ✔️
(b) उच्चतत्तम न्यायालय
(c) प्रधानमंत्री
(d) मंत्रिमंडल

किस व्यक्ति के प्रथम बार कार्यकारी प्रधानमंत्री के रूप में पदभार संभाला ?
(a) सरदार पटेल
(b) गुलजारीलाल नन्दा ✔️
(c) टी. एन. पाई
(d) कामराज

भारतीय संविधान में नीति निर्देशक तत्व को लिया गया है
(a) संयुक्त राष्ट्र अमेरिका संविधान
(b) बिटिश संविधान
(c) आयरलैंड के संविधान✔️
(d) आस्ट्रेलिया के संविधान

संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता कौन करता है ?
(a) लोक सभा अध्यक्ष ✔️
(b) राज्य सभा का सभापति
(c) भारत का उपराष्ट्रपति
(d) भारत का राष्ट्रपति

पंचायती राज के चुनाव में खड़े होने के लिए एक व्यक्ति की आयु ............. की होनी चाहिए।

(a) 21 वर्ष✔️
(b) 18 वर्ष
(c) 25 वर्ष
(d) 30 वर्ष

‘संविधान प्रारूप समिति’ के समक्ष प्रस्तावना का प्रस्ताव किसने रखा ?
(a)जवाहर लाल नेहरू ✔️

(b)भीमराव अंबेडकर
(c)बी.एन.राव
(d)महात्मा गांधी

प्रस्तावना में उपयोग किये गये शब्द ‘समाजवाद’ (socialist) और ‘धर्मनिरपेक्ष’ (secular) :
(a) मूल प्रस्तावना के भाग थे।
(b) 29 वें संशोधन द्वारा जोड़े गये थे।
(c) 42 वें संशोधन द्वारा जोडे़ गये थे। ✔️
(d) 44 वें संशोधन द्वारा जोड़े गये थे।

पंचायती राज की त्रिस्तरीय समिति का गठन किसके द्वारा किया गया था ?
(a) वलवंत राय समिति ✔️
(b) अशोक मेहता समिति
(c) विश्ववैश्य्या
(d) सिंथवी समिति

निम्नलिखित में से किसे राष्ट्रपति नहीं नियुक्त करता है?
(a) प्रधानमंत्री✔️
(b) उपराष्ट्रपति
(c) सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश
(d) उच्च न्यायालय के न्यायाधीश

राष्ट्रपति को शपथ कौन दिलाता है ?
(a) सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश ✔️
(b) प्रधानमंत्री
(c) उपराष्ट्रपति
(d) लोक सभाध्यक्ष

संघ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष को कौन नियुक्त करता है ?
(a) राष्ट्रपति
(b) प्रधानमंत्री
(c) गृहमंत्री
(d) इनमें से कोई नहीं

भारत में किस तरह के प्रजातंत्र की व्यवस्था की गई है?
(a) प्रत्यक्ष
(b) अप्रत्यक्ष
(c) प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष दोनों ✔️
(d) तीनों में से कोई नहीं
7 एनिमोमीटर (Anemometer) :- वायु की शक्ति और गति मापने का यंत्र है।

8 एपिकायस्कोप (Apicoiscope):-  अपारदर्शी चित्रों को पर्दे पर दिखाने का काम आने उपकरण है।

9 ऑडियोमीटर (Audiometer):-  ध्वनि की तीव्रता मापने हेतु प्रयुक्त यंत्र है।

10 ऑडियोफोन (Audiophone):-  सुनने में सहायता के लिये कान में लगाया जाने वाला उपकरण है।




Comments

Popular posts from this blog

Static gk and current affairs for ssc CGL exam

Static gk and current affairs