Miscellaneous previous year GK for ssc CGL, chsl, mts, stenographer
*🖥 कंप्यूटर : सामान्य ज्ञान 🖥*
🔷 कम्प्यूटर एक इलेक्ट्रानिक मशीन है । इसका हिंदी नाम संगणक है ।
🔷आधुनिक कम्प्यूटर का पिता चार्ल्स बैवेज को कहते हैं ।
🔷कैलक्यूलेटर का आविष्कार पास्कल ने किया था ।
🔷भारत मे निर्मित पहला कम्प्यूटर सिद्धार्थ था ।
🔷सबसे बडा कम्प्यूटर नेटवर्क इंटरनेट है ।
🔷भारत का प्रथम कम्प्यूटर बैंगलूर के प्रधान डाक घर मे लगाया गया ।
🔷इटरनेट का प्रथम प्रयोग अमेरिका के रक्षा अनुसंधान मे हुआ ।
🔷कम्प्यूटर मे प्रयुक्त होने वाला IC चिप्स सिलिकान का बना होता है ।
🔷भारत का सिलिकान वैली बैंगलोर को कहते हैं ।
कम्प्यूटर का मस्तिष्क सी.पी.यू. को कहते हैं ।
🔷कम्प्यूटर अपने परिणाम को भविष्य हेतु मैमोरी मे सुरक्षित रखता है ।
🔷IC का पूर्ण रूप इंटरग्रेटेड सर्किट होता है ।
🔷IBM का पूर्ण रूप इंटरनेशनल बिजनेस मशीन है ।
🔷WWW का पूर्ण रूप वर्ल्ड वाईड वेव है ।
🔷LAN का पूर्ण रूप लोकल एरिया नेटवर्क है ।
🔷WAN का पूर्ण रूप वाइड एरिया नेटवर्क है ।
🔷RAM का पूर्ण रूप रैंडम एक्सिस मेमोरी है ।
🔷ROM का पूर्ण रूप रिड ओनली मेमोरी है ।
🔷CD का पूर्ण रूप काम्पैक्ट डिस्क होता है ।
🔷VDU का पूर्ण रूप विजुअल डिस्प्ले यूनिट है ।
🔷HTML का पूर्ण रूप हायपर टेक्ट मार्कप लांग्वेज है ।
🔷HTTP का पूर्ण रूप हायपर टेक्ट ट्रांसफर प्रोटोकाल है ।
🔷ALU का पूर्ण रूप अर्थमेटिक लाजिकल यूनिट है ।
🔷CPU का पूर्ण रूप सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट है ।
🔷CU का पूर्ण रूप कंट्रोल यूनिट होता है ।
🔷COBOL का पूर्ण रूप कामन बिजनेस ओरिएंटेड लांग्वेज है ।
🔷DOS का पूर्ण रूप डिस्क आपरेटिंग सिस्टम है ।
🔷E MAIL का पूर्ण रूप इलेक्ट्रानिक मेल होता है ।
🔷FAX का पूर्ण रूप फार अवे झेरोक्स होता है ।
🔷कम्प्यूटर को बंद करने की प्रक्रिया को शट डाउन तथा चालू करने की प्रक्रिया को बुट अप कहते है ।
🔷मॉनिटर का अन्य नाम VDU है ।
🔷स्टैंडर्ड की बोर्ड मे 101 बटन तथा 12 फंक्शन कीज होती हैं ।
🔷चुम्बकीय डिस्क पर आयरन आक्साइड की परत होती है ।
🔷बाइनरी नम्बर प्रणाली मे 0 तथा 1 का प्रयोग होता है ।
🔷फलापी डिस्क की साइज 3.25” तथा 5.25” होती है ।
🔷कम्प्यूटर नेटवर्क से सम्पर्क जोडने की प्रक्रिया को ‘लाग इन’ तथा सम्पर्क तोडने को ‘लाग आउट’ कहते हैं ।
🔷आपरेटिंग सिस्टम मे RAM का प्रयोग किया जाता है ।
🔷कम्प्यूटर मे प्रोग्राम की सूची को मेंयू कहते हैं ।
🔷मोडेम टेलीफोन लाइन पर काम करता है ।
🔷कम्प्यूटर के डम्प होने का कारण वाइरस होता है ।
🔷कम्प्यूटर वाइरस एक डिस्ट्रकटिव प्रोग्राम होता है ।
🔷कम्प्यूटर का भौतिक बनावट हार्डवेयर कहलाता है ।
🔷हार्ड डिस्क की गति RPM. मे मापी जाती है ।
🔺 8 बिट = 1 बाइट
🔺 1024 बाइट = 1 किलो बाइट
🔺 1024 किलो बाइट = 1 MB
🔺 1024 MB = 1 GB
🔷 IBM (इंटर नेशनल बिजनेस मशीन) एक कम्प्यूटर कम्पनी है ।
🔷कम्प्यूटर का मुख्य पृष्ट डेस्क टाप कहलाता है ।
🔷कम्प्यूटर के क्षेत्र मे महान क्रांति 1960 ई. मे आयी ।
🔷DOS और WINDOWS एक प्रकार के आपरेटिंग सिस्टम हैं ।
🔷माउस,की बोर्ड, जायस्टिक, स्कैनर, तथा लाइट पेन इनपुट डिवाइस के उदाहरण हैं ।
🔷परिंटर, स्पीकर, तथा मानिटर आउटपुट डिवाइस हैं ।
🔷इंटरनेट पर भेजा जाने वाला संदेश ई मेल कहलाता है ।
🔷उच्चस्तरीय भाषा से मशीनी भाषा मे रूपांतरण सोर्स प्रोग्राम द्वारा होता है ।
🔷अग्रेजी के समान उच्चस्तरीय भाषा कोबोल है ।
🔷परोग्राम हेतु विकसित प्रथम भाषा फोरट्रान है ।
🔷उच्चस्तरीय भाषा का अनुवाद निम्न स्तरीय भाषा मे कम्पाइलर करता है ।
🔷उच्चस्तरीय भाषा का विकास IBM ने किया ।
🔷फोरट्रान,कोबोल, बेसिक, अल्गोल, पास्कल आदि उच्चस्तरीय भाषाएं हैं ।
🔷मदर बोर्ड एक सर्किट बोर्ड है, इसमे सी.पी.यू. जोडे जाते हैं ।
🔷हार्ड डिस्क मे कम्प्यूटर प्रोग्रामों को स्टोर किया जाता है ।
🔷कम्प्यूटर तीन प्रकार के होते हैं- डिजिटल, एनालाँग, एवं हाइब्रिड
🔷असेम्बलर ,असेम्बली भाषा को यंत्र भाषा मे बदलता है
_______________________________________
❇️ सभी Exams के लिए 1500 महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर भाग #12 ❇️
Q. 111भारत ने अपना पहला उपग्रह कब लॉन्च किया?
उत्तर 19 अप्रैल 1975
Q.112 “पद्मावत” के लेखक कौन हैं?
उत्तर मलिक मुहम्मद जायसी
Q. 113 भारत की सबसे बड़ी खारे पानी की झील कौन सी है?
उत्तर चिल्का झील
Q. 114 ISCII का सही पूर्ण रूप क्या है?
उत्तर Indian Script Code for Information Interchange
Q. 115 किस प्रकार की पौधों की जड़ें पानी के नीचे होती हैं?
उत्तर सदाबहार
Q. 116 मैंग्रोव किस स्थान पर पाए जाते हैं?
उत्तर तटीय क्षेत्र में
Q. 117 मंत्री परिषद सामूहिक रूप से किसके प्रति जिम्मेदार होती हैं?
उत्तर लोकसभा
Q. 118 वर्नाकुलर प्रेस अधिनियम” पारित किया?
उत्तर लॉर्ड लिटन
Q. 119 किस संविधान संशोधन को “मिनी (लघु) संविधान” कहा जाता है?
उत्तर 42 वाँ संशोधन
Q. 120 तेजस” का निर्माण किस कंपनी ने किया था?
उत्तर HAL
❇️Indian polity important Question For All Exam❇️
प्रश्न 1– वर्तमान में कितने राजनीतिक दल भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय दल है?
उत्तर – आठ ✅
प्रश्न 2– लोकसभा का कोरम कुल सदस्य संख्या का कितना होता है?
उत्तर – 1/10✅
प्रश्न 3– उच्चतम न्यायालय किनते प्रकार की रिट (Writ) जारी कर सकता है?
उत्तर – पाँच प्रकार की✅
प्रश्न –4 भारतीय संविधान के अनुसार कौन युद्ध की घोषणा करने अथवा शान्ति की स्थापना करने के लिए वैधानिक रूप से सक्षम है?
उत्तर – राष्ट्रपति✅
प्रश्न 5– कौन सा संविधान संशोधन भारत में पंचायत राज के सुदृढ़ीकरण से सम्बन्धित है?
उत्तर – 73वाँ संविधान संशोधन ✅
प्रश्न6 – संविधान सभा के संवैधानिक सलाहकार पद पर किसकी नियुक्तिकी गई?
उत्तर – डॉ. बी. एन. राव की✅
प्रश्न 7– भारत के प्रथम मुख्य न्यायाधीश कौन थे?
उत्तर – हीरालाल जे. कानिया✅
प्रश्न 8 – संविधान के किस भाग में मौलिक अधिकारों का वर्णन है?
उत्तर – भाग 3 में✅
प्रश्न 9– संसद के संयुक्त अधिवेशन की अध्यक्षता कौन करता है?
उत्तर – लोकसभा का स्पीकर✅
प्रश्न 10– भारतीय संसद द्वारा राज्य पुनर्गठन अधिनियम किस वर्ष पारित किया गया?
उत्तर – 1956 में✅
❇️सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर ❇️
प्रश्न -: रामकृष्ण मिशन की स्थापना किसने की थी ?
उत्तर -: स्वामी विवेकानंद
प्रश्न -: किस देश को उगते हुए सूरज की भूमि कहा जाता है ?
उत्तर -: जापान
प्रश्न -: भारत छोड़ो आन्दोलन की शुरुआत कब हुई थी ?
उत्तर -: 8 अगस्त 1942
प्रश्न -: भारत में सफेद क्रांति का जनक कौन है ?
उत्तर -: डॉ. वर्गीज कुरियन
प्रश्न -: लोकसभा का सदस्य बनने के लिए न्यूनतम आयु कितनी होनी चाहिए ?
उत्तर -: 25 वर्ष
प्रश्न -: भारत का राष्ट्रीय जलीय जीव कौनसा है ?
उत्तर -: गंगा डॉल्फिन
प्रश्न -: प्रथम क्रिकेट विश्व कप जीतने वाला देश कौन सा है ?
उत्तर -: वेस्टइंडीज
प्रश्न -: राज्यों में संवैधानिक तंत्र विफल होने पर राष्ट्रपति शासन किस अनुच्छेद के आधार पर लगाया जाता है ?
उत्तर -: अनुच्छेद 356
प्रश्न -: किस अनुच्छेद के तहत 6 से 14 वर्ष तक के बच्चों के लिए शिक्षा का अधिकार मूल अधिकार माना गया है ?
उत्तर -: अनुच्छेद 21 (A)
प्रश्न -: चंद्रमा पर मानव को पहुंचाने वाले प्रथम अंतरिक्ष यान का नाम क्या था ?
उत्तर -: अपोलो – 11
🔴भारत के इतिहास की महत्वपूर्ण संधियाँ
══━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━══⧠ असुर अली की संधि (1639) ⧴ इस संधि ने मुग़ल साम्राज्य और अहोम साम्राज्य के बीच सीमा की स्थापना की और अहोम को जीतने के लिए मुग़ल के प्रयासों को समाप्त कर दिया ।
⧠ पुरंदर की संधि (1665) ⧴ यह संधि राजपूत शासक और मुगल साम्राज्य के कमांडर जय सिंह प्रथम और मराठा छत्रपति शिवाजी महाराज के बीच हुई थी । जय सिंह द्वारा पुरंदर किले की घेराबंदी करने के बाद शिवाजी को समझौते पर हस्ताक्षर करने के लिए मजबूर होना पड़ा।
⧠ अलीनगर की संधि (1757) ⧴ यह संधि सिराज-उद-दावा और रॉबर्ट क्लाइव के बीच हुई थी । इससे अंग्रेज कलकत्ता को मजबूत कर सके और ब्रिटिश माल को बिना कर के बंगाल से गुजरने की अनुमति मिली ।
⧠ इलाहाबाद की संधि (1765) ⧴ यह संधि रॉबर्ट क्लाइव और मुग़ल बादशाह शाह आलम द्वितीय के बीच हुई थी । इससे अंग्रेजों को बंगाल, बिहार और उड़ीसा से मुगल सम्राट की ओर से कर एकत्र करने का अधिकार मिला ।
⧠ मद्रास की संधि (1769) ⧴ पहले मैसूर युद्ध को समाप्त करने के लिए अंग्रेजों तथा मैसूर के हैदर अली के बीच यह संधि हुई थी । संधि के तहत, दोनों पक्ष जीते गए क्षेत्रों को वापस करने और तीसरे पक्ष के आक्रमण के मामले में एक दूसरे का समर्थन करने के लिए सहमत हुए |
⧠ पुरंदर की संधि (1776) ⧴ यह संधि पहले आंग्ल-मराठा युद्ध के पहले चरण को समाप्त करने के लिए अंग्रेजों और मराठों के बीच हुई थी ।
⧠ वाडगाँव की संधि (1779) ⧴ यह संधि पहले आंग्ल-मराठा युद्ध के दूसरे चरण को समाप्त करने के लिए अंग्रेजों और मराठों के बीच हुई थी ।
⧠ सालबाई की संधि (1782) ⧴ यह संधि प्रथम आंग्ल-मराठा युद्ध को समाप्त करने के लिए अंग्रेजों और मराठों के बीच हुई थी
⧠ सेरिंगपटम की संधि (1792) ⧴ यह संधि अंग्रेजों (लॉर्ड कार्नवालिस), मराठों, हैदराबाद और टीपू सुल्तान के बीच हुई थी । इसने तीसरे आंग्ल-मैसूर युद्ध को समाप्त कर दिया, और मराठों, हैदराबाद के निज़ाम तथा अंग्रेजों ने टीपू सुल्तान के लगभग आधे इलाकों पर कब्जा कर लिया।
⧠ लाहौर की संधि (1846) ⧴ यह संधि गवर्नर जनरल हेनरी हार्डिंग और युवा महाराजा दलीप सिंह बहादुर के प्रतिनिधित्व में लाहौर दरबार के सदस्यों के बीच हुई थी । इस संधि से पहला आंग्ल-सिख युद्ध समाप्त हुआ ।
⧠ अमृतसर की संधि (1846) ⧴ इस संधि के द्वारा ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी ने महाराजा गुलाब सिंह को कश्मीर बेचा । महाराजा गुलाब सिंह के वंश ने 1947 तक शासन किया, जब महाराजा हरि सिंह ने कश्मीर को भारत को सौंप दिया ।
✅प्रमुख देशों की संसद के नाम.
Q. Australia – ऑस्ट्रेलिया की संसद का नाम क्या है ?
A. संघीय संसद (Federal Parliament)
Q. Afghanistan – अफगानिस्तान की संसद का नाम क्या है ?
A. शूरा (Shoora)
Q. Albania – अल्बानिया की संसद का नाम क्या है ?
A. पीपुल्स असेंबली (People’s Assembly)
Q. Argentina – अर्जेंटीना की संसद का नाम क्या है?
A. राष्ट्रीय कांग्रेस (National Congress)
Q. Bangladesh – बांग्लादेश की संसद का नाम क्या है?
A. जातीय संसद (Jatiya Sansad)
Q. Brazil – ब्राजील की संसद का नाम क्या है?
A. राष्ट्रीय कांग्रेस (National Congress)
Q. Bhutan – भूटान की संसद का नाम क्या है?
A. त्सोँगडू (Tshogdu)
Q. Britain – ब्रिटेन की संसद का नाम क्या है?
A. संसद (हाउस ऑफ़ कॉमन्स और हाउस ऑफ़ लॉर्ड्स) (Parliament (House of Common’s & House of Lords)
Q. China – चीन की संसद का नाम क्या है?
A. नेशनल पीपुल्स कांग्रेस (National People’s Congress)
Q. Chile – चिली की संसद का नाम क्या है?
A. एंथोनी और सीनेट के चैंबर (Chamber of Deputies and Senate)
Q. Costa Rica – कोस्टा रिका की संसद का नाम क्या है?
A. विधान परिषद और सीनेट (Legislative Council and Senate)
Q. Cuba – क्यूबा की संसद का नाम क्या है?
A. पीपुल्स पावर की नेशनल असेंबली (National Assembly of People’s Power)
Q. Denmark – डेनमार्क की संसद का नाम क्या है?
A. फोल्केटिंग (Folketing)
Q. Egypt – मिस्र की संसद का नाम क्या है?
A. पीपुल्स असेम्बली (People’s Assembly)
Q. Ethiopia – इथियोपिया की संसद का नाम क्या है?
A. संघीय परिषद और प्रतिनिधि सभा (Federal Council and House of Representative)
Q. France – फ्रांस की संसद का नाम क्या है?
A. नेशनल असेम्बली ( National Assembly)
Q. Finland – फिनलैंड की संसद का नाम क्या है?
A. एडुसकुस्ता (संसद) Eduskusta (Parliament)
Q. Germany – जर्मनी की संसद का नाम क्या है?
A. बुंडस्टैग (Bundestag)
Q. Greece – ग्रीस की संसद का नाम क्या है?
A. डेपुटीस के चैंबर (Chamber of Deputies)
Q. India - भारत की संसद का क्या नाम है?
A. पार्लियामेंट (Parliyament)
Q. Israel – इजरायल की संसद का नाम क्या है?
A. नेसेट (Knesset)
Q. Iran – ईरान की संसद का नाम क्या है?
A. मजलिस (Majlis)
Q. Italy – इटली की संसद का नाम क्या है?
A. सीनेट ( Senate)
Q. Japan – जापान की संसद का नाम क्या है?
A. ङायट (Diet)
Q. Kuwait – कुवैत की संसद का नाम क्या है?
A. नेशनल असेंबली (National Assembly)
Q. North Korea- उत्तर कोरिया की संसद का नाम क्या है?
A. सुप्रीम पीपुल्स असेंबली (Supreme People’s Assembly)
Q. South Korea – दक्षिण कोरिया की संसद का नाम क्या है?
A. नेशनल असेंबली (National Assembly)
Q. Kenya – केन्या की संसद का नाम क्या है?
A. नेशनल असेंबली (National Assembly)
Q. Maldives – मालदीव की संसद का नाम क्या है?
A. मजलिस (Majlis)
Q. Malaysia – मलेशिया की संसद का नाम क्या है?
A. दीवान निगारा (Dewan Negara)
Q. Mongolia – मंगोलिया की संसद का नाम क्या है?
A. खुराल (Khural)
Q. Nepal – नेपाल की संसद का नाम क्या है?
A. राष्ट्रीय पंचायत (National Panchayat)
Q. Netherlands – नीदरलैंड की संसद का नाम क्या है?
A. स्टेट जनरल ( The State General)
Q. Pakistan – पाकिस्तान की संसद का नाम क्या है?
A. नेशनल असेम्बली (National Assembly )
Q. Poland – पोलेंड की संसद का नाम क्या है?
A. सेज्म (Sejm)
Q. Russia – रूस की संसद का नाम क्या है?
A. ड्यूमा (Duma)
Q. Spain – स्पेन की संसद का नाम क्या है?
A. कोर्टेस (Cortes)
Q. Switzerland – स्विटजरलेंड की संसद का नाम क्या है?
A. फेडरल असेम्बली (Federal Assembly)
Q. Saudi Arabia – सऊदी अरब की संसद का नाम क्या है?
मजलिस अल शूरा (Majlis Al Shura)
Q. Turkey – तुर्की की संसद का नाम क्या है?
A. ग्रैंड नेशनल असेम्बली (Grand National Assembly)
Q. USA – यु एस ए की संसद का नाम क्या है?
A. कांग्रेस (Congress)
Q. Vietnam – वियतनाम की संसद का नाम क्या है?
A. नेशनल असेंबली (National Assembly)
•आगामी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण
Q. Australia – ऑस्ट्रेलिया की संसद का नाम क्या है ?
A. संघीय संसद (Federal Parliament)
Q. Afghanistan – अफगानिस्तान की संसद का नाम क्या है ?
A. शूरा (Shoora)
Q. Albania – अल्बानिया की संसद का नाम क्या है ?
A. पीपुल्स असेंबली (People’s Assembly)
Q. Argentina – अर्जेंटीना की संसद का नाम क्या है?
A. राष्ट्रीय कांग्रेस (National Congress)
Q. Bangladesh – बांग्लादेश की संसद का नाम क्या है?
A. जातीय संसद (Jatiya Sansad)
Q. Brazil – ब्राजील की संसद का नाम क्या है?
A. राष्ट्रीय कांग्रेस (National Congress)
Q. Bhutan – भूटान की संसद का नाम क्या है?
A. त्सोँगडू (Tshogdu)
Q. Britain – ब्रिटेन की संसद का नाम क्या है?
A. संसद (हाउस ऑफ़ कॉमन्स और हाउस ऑफ़ लॉर्ड्स) (Parliament (House of Common’s & House of Lords)
Q. China – चीन की संसद का नाम क्या है?
A. नेशनल पीपुल्स कांग्रेस (National People’s Congress)
Q. Chile – चिली की संसद का नाम क्या है?
A. एंथोनी और सीनेट के चैंबर (Chamber of Deputies and Senate)
Q. Costa Rica – कोस्टा रिका की संसद का नाम क्या है?
A. विधान परिषद और सीनेट (Legislative Council and Senate)
Q. Cuba – क्यूबा की संसद का नाम क्या है?
A. पीपुल्स पावर की नेशनल असेंबली (National Assembly of People’s Power)
Q. Denmark – डेनमार्क की संसद का नाम क्या है?
A. फोल्केटिंग (Folketing)
Q. Egypt – मिस्र की संसद का नाम क्या है?
A. पीपुल्स असेम्बली (People’s Assembly)
Q. Ethiopia – इथियोपिया की संसद का नाम क्या है?
A. संघीय परिषद और प्रतिनिधि सभा (Federal Council and House of Representative)
Q. France – फ्रांस की संसद का नाम क्या है?
A. नेशनल असेम्बली ( National Assembly)
Q. Finland – फिनलैंड की संसद का नाम क्या है?
A. एडुसकुस्ता (संसद) Eduskusta (Parliament)
Q. Germany – जर्मनी की संसद का नाम क्या है?
A. बुंडस्टैग (Bundestag)
Q. Greece – ग्रीस की संसद का नाम क्या है?
A. डेपुटीस के चैंबर (Chamber of Deputies)
Q. India - भारत की संसद का क्या नाम है?
A. पार्लियामेंट (Parliyament)
Q. Israel – इजरायल की संसद का नाम क्या है?
A. नेसेट (Knesset)
Q. Iran – ईरान की संसद का नाम क्या है?
A. मजलिस (Majlis)
Q. Italy – इटली की संसद का नाम क्या है?
A. सीनेट ( Senate)
Q. Japan – जापान की संसद का नाम क्या है?
A. ङायट (Diet)
Q. Kuwait – कुवैत की संसद का नाम क्या है?
A. नेशनल असेंबली (National Assembly)
Q. North Korea- उत्तर कोरिया की संसद का नाम क्या है?
A. सुप्रीम पीपुल्स असेंबली (Supreme People’s Assembly)
Q. South Korea – दक्षिण कोरिया की संसद का नाम क्या है?
A. नेशनल असेंबली (National Assembly)
Q. Kenya – केन्या की संसद का नाम क्या है?
A. नेशनल असेंबली (National Assembly)
Q. Maldives – मालदीव की संसद का नाम क्या है?
A. मजलिस (Majlis)
Q. Malaysia – मलेशिया की संसद का नाम क्या है?
A. दीवान निगारा (Dewan Negara)
Q. Mongolia – मंगोलिया की संसद का नाम क्या है?
A. खुराल (Khural)
Q. Nepal – नेपाल की संसद का नाम क्या है?
A. राष्ट्रीय पंचायत (National Panchayat)
Q. Netherlands – नीदरलैंड की संसद का नाम क्या है?
A. स्टेट जनरल ( The State General)
Q. Pakistan – पाकिस्तान की संसद का नाम क्या है?
A. नेशनल असेम्बली (National Assembly )
Q. Poland – पोलेंड की संसद का नाम क्या है?
A. सेज्म (Sejm)
Q. Russia – रूस की संसद का नाम क्या है?
A. ड्यूमा (Duma)
Q. Spain – स्पेन की संसद का नाम क्या है?
A. कोर्टेस (Cortes)
Q. Switzerland – स्विटजरलेंड की संसद का नाम क्या है?
A. फेडरल असेम्बली (Federal Assembly)
Q. Saudi Arabia – सऊदी अरब की संसद का नाम क्या है?
मजलिस अल शूरा (Majlis Al Shura)
Q. Turkey – तुर्की की संसद का नाम क्या है?
A. ग्रैंड नेशनल असेम्बली (Grand National Assembly)
Q. USA – यु एस ए की संसद का नाम क्या है?
A. कांग्रेस (Congress)
Q. Vietnam – वियतनाम की संसद का नाम क्या है?
A. नेशनल असेंबली (National Assembly)
✅GK GS महत्वपूर्ण प्रश्न PART-1
Question: – संसार का सबसे बड़ा पुष्प कौन-सा है?
Ans : – रेफ्लेसिया✅
Question: – जीवनचक्र की दृष्टि से पौधे का सबसे महत्त्वपूर्ण अंग कौन-सा है?
Ans : – पुष्प✅
Question: – मानव शरीर में रक्त का शुद्धीकरण कहाँ पर होता है?
Ans : – वृक्क में✅
Question: – सफ़ेद रक्त कण (W.B.C.) का मुख्य कार्य क्या है?
Ans : – रोग प्रतिरोधक क्षमता धारण करना✅
Question: – राजस्थान में ताँबे का विशाल भण्डार किस क्षेत्र में स्थित है?
Ans : – खेतड़ी क्षेत्र में✅
Question: – भारत की प्रमुख धान्य फ़सल कौन-सी है?
Ans : – चावल✅
Question: – पत्तियों के दो मुख्य कार्य होते हैं
Ans : – -प्रकाश संश्लेषण व वाष्पोत्सर्जन✅
Question: – डॉक्टर, चित्रकार, शिल्पकार आदि के द्वारा उपयोग किये जाने वाले कैल्सियम सल्फ़ेट का लोकप्रिय नाम क्या है?
Ans : – प्लास्टर ऑफ़ पेरिस✅
Question: – सोने के आभूषण बनाते समय उसमें कौन-सी धातु मिलायी जाती है?
Ans : – ताँबा✅
Question: – निम्नलिखित में से सबसे भारी धातु कौन-सी है?
Ans : – ओस्मियम✅
Question: – निम्न में से आग बुझाने वाली गैस कौन-सी है?
Ans : – कार्बन डाइऑक्साइड✅
Question: – रात्रि में पेड़ के नीचे सोना हानिकारक होता है, क्योंकि पेड़ छोड़ते हैं
Ans : – –कार्बन डाइऑक्साइड✅
Question: – मानव शरीर में प्रचुर मात्रा में कौन-सा तत्व होता है
Ans : – -ऑक्सीजन✅
Question: – टमाटर सॉस में पाया जाता है
Ans : – -ऐसीटिक अम्ल✅
Question: – ‘बायोलॉजी’ के जन्मदाता के रूप में किसे जाना जाता है?
Ans : – अरस्तू✅
Question: – किस पौधे का फल भूमि के नीचे पाया जाता है?
Ans : – मूंगफली✅
Question: – कोशिका को एक निश्चित रूप कौन प्रदान करती है?
Ans : – कोशिका भित्ति✅
Question: – पत्तियों को हरा रंग किसके द्वारा प्राप्त होता है?
Ans : – क्लोरोप्लास्ट✅
Question: – राष्ट्रीय पर्यावरण अभियांत्रिकी संस्थान कहाँ स्थित है?
Ans : – नागपुर में✅
Question: – ‘भूरी क्रांति’ किससे संबंधित है?
Ans : – उर्वरकों के उत्पाद से✅
Question: – मादा पशुओं में बच्चे पैदा होते समय कौन-सा हॉर्मोन अधिक सक्रिय होता है?
Ans : – ऑक्सीटोसिन✅
Question: – भारत का कौन-सा राज्य ‘एशिया की अण्डे की टोकरी’ के नाम से जाना जाता है?
Ans : – आन्ध्र प्रदेश✅
Question: – “भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान” कहाँ स्थित है?
Ans : – बरेली✅
Question: – ‘लाल क्रांति’ किससे संबंधित है?
Ans : – माँस उत्पादन से✅
Comments
Post a Comment